उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: नर्स ने किया इनकार, बेटी ने की पिता के सिर की ड्रेसिंग - कन्नौज बेटी ने पिता की मलहम पट्टी की

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ में सौ शैय्या अस्पताल में ड्रेसिंग के पैसे न होने के कारण बेटी ने खुद अपने पिता की ड्रेसिंग की. शिवानी ने बताया कि पिता के सिर का ऑपरेशन हुआ है. नर्स ने ड्रेसिंग के लिए 100 रुपये मांगे थे. पैसे न होने के कारण नर्स ने ड्रेसिंग करने से इनकार कर दिया.

बेटी ने पिता की ड्रेसिंग की.
बेटी ने पिता की ड्रेसिंग की.

By

Published : Sep 24, 2020, 6:11 PM IST

कन्नौज:जिले के छिबरामऊ सौ शैय्या अस्पताल में पैसे न होने पर बेटी ने खुद अपने पिता की ड्रेसिंग की. दरअसल अस्पताल में सुविधा शुल्क न देने पर ड्यूटी पर तैनात नर्स ने मरीज की ड्रेसिंग करने से इनकार कर दिया. इसके बाद इलाज न होने पर बेटी ने अस्पताल के गेट पर बैठकर पिता की अपने हाथों से मरहम पट्टी की. मरीज ने आरोप लगाया है कि शिकायत करने के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.

बेटी ने पिता की ड्रेसिंग की.

दरअसल ताजपुर टिलियन गांव निवासी शिवानी अपने पिता राम लाल के सिर की ड्रेसिंग कराने के लिए सौ शैय्या अस्पताल पहुंची थी, लेकिन ड्यूटी पर तैनात नर्स ने ड्रेसिंग करने के बदले 100 रुपये की मांग की. शिवानी ने रुपये न होने की बात कही तो नर्स ने ड्रेसिंग करने से इनकार कर दिया और बिना ड्रेसिंग के दोनों को वार्ड से बाहर कर दिया. इसके बाद बेटी ने अपने हाथों से पिता के सिर की ड्रेसिंग की.

शिवानी ने बताया कि उसके पिता का सिर का ऑपरेशन हुआ है. इसके चलते ड्रेसिंग कराने सौ शैय्या अस्पताल आए थे, लेकिन ड्यूटी पर तैनात नर्स रुपये की मांग करने लगी. शिवानी ने कहा कि रुपये होते तो यहां ड्रेसिंग कराने की बजाए प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा लेते. वहीं सीएमएस डॉ. राकेश तिवारी ने मामले की जानकारी न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details