कन्नौज:सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंदनगर मोहल्ला में शनिवार देर रात मोबाइल रिपेयरिंग को लेकर दबंगों ने दुकान में घुसकर दुकान मालिक को लाठी-डंडे से जमकर पीटा. इस हमले में दुकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल गया. पीड़ित ने चार नामजद समेत 19 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
कन्नौज: CCTV में कैद हुई मारपीट की घटना, 19 पर FIR दर्ज - कन्नौज न्यूज टुडे
07:51 April 25
कन्नौज: दबंगों ने दुकान में घुसकर मालिक को पीटा
सदर कोतवाली क्षेत्र के आनंदीदास मोहल्ला निवासी आयुष सक्सेना पुत्र दिनेश सक्सेना की मकरंदनगर में मोबाइल की दुकान है. आयुष अपनी दुकान पर मौजूद था. इसी दौरान गदनपुर बड्डू मोहल्ला निवासी रिषभ यादव, लालू यादव, आकाश यादव व अभय दुकान पर पहुंचें. दुकानदार व युवकों के बीच मोबाइल रिपेयरिंग को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. युवकों ने करीब 15-20 साथियों को मौके पर बुला लिया. लाठी-डंडों से लैश युवकों ने दुकानदार पर हमला बोल दिया. इस मारपीट में दुकानदार को गंभीर चोटें आई.
यह भी पढ़ें: जमीनी विवाद में मारपीट का मामला : ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया विरोध प्रदर्शन
मारपीट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पीड़ित ने सदर कोतवाली पहुंचकर मारपीट करने वाले रिषभ यादव, लालू यादव, आकाश यादव व अभय समेत 19 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ युवकों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप