कन्नौज : जिले में एक बार फिर से दबंगों का कहर देखने को मिला है. तिर्वा तहसील के अंर्तगत अहेर गांव में दबंगों ने तहसीलदार के साथ मिलकर एक किसान की खेत में खड़ी फसल को जोत दिया. आरोप है कि तहसीलदार ने दबंगों को खेत पर जबरन कब्जा भी करा दिया. तहसीलदार व आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित किसान डीएम दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गया है. पीड़ित किसान ने न्याय न मिलने पर सीएम ऑफिस के बाहर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.
पीड़ित का कहना है कि विवादित भूमि का मुकदमा एसडीएम तिर्वा के न्यायालय में विचाराधीन है. दबंगों ने एक पक्ष के साथ सांठगांठ कर भूमि का फर्जी तरीके से बैनामा करवा लिया. जबकि खतौनी में दूसरे पक्ष का नाम तक दर्ज नहीं है. कहा कि भूमि पर करीब 25 सालों से उसका कब्जा है.
दरअसल, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अवंतीबाई नगर तिर्वागंज निवासी शिव कुमार ने बताया कि तिर्वा तहसील क्षेत्र के अहेर गांव में 0.578 हेक्टेयर खेत है. जिस पर उसका करीब 25 सालों से कब्जा है और वो खेती करता आ रहा है. बताया कि दूसरे पक्ष ने खेत पर अपना दावा किया. जिसके बाद विवादित भूमि को लेकर दूसरे पक्ष से एसडीएम तिर्वा के न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है.