उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसपी से की शिकायत तो दबंगों ने किशोर को किया अगवा - कुकर्म का प्रयास

जिले में एक किशोर को दबंगों की शिकायत एसपी से करना महंगा पड़ गया. नाराज दबंगों ने किशोर को अगवा कर लिया. किशोर की चचेरी बहन ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है.

dabangs kidnapped 14 years old boy in kannauj
कन्नौज में दबंगों ने किशोर को किया अगवा.

By

Published : Jan 2, 2021, 4:05 PM IST

कन्नौज : तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक किशोर को कुकर्म का प्रयास करने की शिकायत एसपी से करना महंगा पड़ गया. नाराज दबंगों ने घर के बाहर खेलते समय किशोर को अगवा कर लिया. किशोर की चचेरी बहन ने डीएम से भाई को मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई है. पीड़िता तिर्वा पुलिस पर कार्रवाई न करने व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने दबंगों पर संपत्ति के लालच में चचेरे भाई के साथ कोई अप्रिय घटना भी करने की आशंका जाहिर की है.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में पीड़ित पक्ष की महिला ने बताया कि उसके चाचा का 2008 में स्वर्गवास हो गया था, जिसके बाद उनका 14 वर्षीय पुत्र आजाद नगर मोहल्ला निवासी नागेंद्र नाथ तिवारी के यहां रह रहा था. नागेंद्र नाथ उसके चचेरे भाई को भूखा प्यासा रखता था. साथ ही उसके साथ कुकर्म की कोशिश करता था. इस पर उसका भाई भागकर उसके पास रहने के लिए आ गया था. बीते 3 माह से वह उसके पास रह रहा था.

तिर्वा कोतवाली में की थी शिकायत
महिला ने बताया कि भाई ने नागेंद्रनाथ के खिलाफ समाधान दिवस पर तिर्वा कोतवाली में कुकर्म का प्रयास करने का शिकायती पत्र दिया था. कोई कार्रवाई न होने पर उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद एसपी ने तिर्वा पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद बीते 31 दिसम्बर को नागेंद्र नाथ ने अपने साथी सचिन गुप्ता व सिब्बू को तमंचा लगाकर उसका अपहरण कर लिया.

जान को है खतरा

पीड़िता ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर चचेरे भाई को मुक्त कराए जाने की गुहार डीएम से लगाई है. साथ ही उसकी जान को खतरा बताया है. पीड़िता ने तिर्वा कोतवाली पुलिस पर कार्रवाई करने की बजाए उल्टा गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details