कन्नौज : तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक किशोर को कुकर्म का प्रयास करने की शिकायत एसपी से करना महंगा पड़ गया. नाराज दबंगों ने घर के बाहर खेलते समय किशोर को अगवा कर लिया. किशोर की चचेरी बहन ने डीएम से भाई को मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई है. पीड़िता तिर्वा पुलिस पर कार्रवाई न करने व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने दबंगों पर संपत्ति के लालच में चचेरे भाई के साथ कोई अप्रिय घटना भी करने की आशंका जाहिर की है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में पीड़ित पक्ष की महिला ने बताया कि उसके चाचा का 2008 में स्वर्गवास हो गया था, जिसके बाद उनका 14 वर्षीय पुत्र आजाद नगर मोहल्ला निवासी नागेंद्र नाथ तिवारी के यहां रह रहा था. नागेंद्र नाथ उसके चचेरे भाई को भूखा प्यासा रखता था. साथ ही उसके साथ कुकर्म की कोशिश करता था. इस पर उसका भाई भागकर उसके पास रहने के लिए आ गया था. बीते 3 माह से वह उसके पास रह रहा था.