कन्नौज: सदर ब्लॉक खंड के नारायनपुरवा गांव में कुछ दबंगों ने करीब 30 साल पुरानी नाली को मिट्टी डालकर बंद कर दिया है. दबंगों ने पुलिया और सरकारी नाली भी बंद कर दी. जिससे नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. ग्रामीण समस्या की निजात के लिए डीएम, एसडीएम से लेकर आला-अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन 84 दिनों से समस्या जस की तस बनी हुई है. जलभराव की वजह से लोगों को गांव में संक्रामक रोग फैलने का भी डर सता रहा है.
जानें पूरा मामला
दरअसल सदर ब्लॉक क्षेत्र के नारायणपुरवा गांव में लोगों के घरों का गंदा पानी तालाब में पहुंचाने के लिए नाली बनी हुई थी. ग्रामीणों के मुताबिक करीब 30 सालों से उसी नाली से गांव का गंदा पानी बाहर निकल रहा था. लेकिन गांव के कुछ दबंगों ने नाली पर मिट्टी डालकर जगह-जगह से उसे बंद कर दिया. इसके अलावा पुलिया और सरकारी नाली में भी मिट्टी डालकर बंद कर दिया, जिससे लोगों के घर से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर भरने लगा है. जिससे गांव में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. जल निकासी न होने से सड़कों पर गंदा पानी भरने लगा है. ग्रामीणों ने बताया कि डीएम-एसडीएम से लेकर अन्य अधिकारियों से फरियाद लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का निदान नहीं हो रहा है.