कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली (Chhibramau Kotwali Kannauj) क्षेत्र के हयात नगर मोहल्ले में सोमवार को बाइक निकालने को लेकर हुई नोकझोंक के बाद दबंगों ने लाठी-डंडे और हसिया से हमला ( (Dabangs attacked the family) बोल दिया. हमले में एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया. दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के अंर्तगत हयात नगर मोहल्ला में सोमवार को कमलेश अपने घर से बाइक निकाल रहा था तभी रवि ने बाइक में धक्का मार दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में नोकझोंक शुरू हो गई. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. आरोप है कि रामविलास, रवि, बॉबी, रिंकू और पिंकू ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला बोल दिया. मारपीट में दूसरे पक्ष से विपिन, पत्नी लक्ष्मी, रामरतन, पत्नी श्याम मूर्ति, बेटा कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां कमलेश और लक्ष्मी की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.