कन्नौजः ठठिया थाना क्षेत्र के कछपुरवा गांव में दबंग ने किसान की पैतृक जमीन पर कब्जा कर लिया. विरोध करने पर दबंग ने अपने परिजनों के साथ मिलकर किसान पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. किसान ने किसी तरह घर में घुसकर अपनी जान बचाई. पीड़ित ने शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर दबंग की शिकायत की है. पीड़ित ने एसपी से पैतृक जमीन कब्जा मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई है.
दबंग ने जमीन पर किया कब्जा, किसान ने एसपी से लगाई गुहार - कन्नौज में किसान की जमीन पर अवैध कब्जा
कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र का एक किसान शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचा. उसने अपनी जमीन दबंग से मुक्त कराने की गुहार लगाई. आरोप है कि उसके पैतृक जमीन पर गांव के ही दबंग ने कब्जा कर लिया है.
जानें क्या है पूरा मामला
ठठिया थाना क्षेत्र के कछपुरवा गांव निवासी रामनिवास पुत्र बाबूराम ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी प्रशांत कुमार वर्मा को शिकायती पत्र दिया. आरोप लगाया कि उसकी गांव में ही कुछ पैतृक जमीन है, जिस पर गांव के ही बनारसी लाल ने जबरन कब्जा कर लिया है. साथ ही उसके खेत को जबरन जोत लिया है. आरोप लगाया है कि खेत जोतने का विरोध करने पर बनारसी लाल ने अपने परिजनों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी, धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. किसी तरह उसने घर में घुस कर अपनी जान बचाई.
पीड़ित ने बताया कि बनारसी लाल को 2004 में प्रशासन ने पट्टा दिया था, जबकि उसका खेत सन् 1976 का है. वह अपनी पट्टे की जमीन को छोड़कर उसके खेत में कब्जा करना चाहता है. बताया कि दबंग उसकी भूमि को अपना बता रहा है. पीड़ित ने एसपी से खेत को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है.