कन्नौज : जिले में दबंगों का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा. यहां राजनीतिक दलों ने पोलींग बूथो पर वॉल पेंटिंग बनाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. जिसे हटाने गई टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया. जिसमें टीम का एक सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. मामले को लेकर सदर कोतवाली में तहरीर दे दी गई है. जिस पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
राजनैतिक दलों की वॉल पेंटिंग मिटाने गई टीम पर दबंगों ने किया हमला
कन्नौज में लोकसभा चुनावों के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों की दीवारों पर राजनीतिक दलों के लोग वॉल पेंटिग बनाकर जोरों से प्रचार कर रहे हैं. इसको हटाने गई सरकारी कर्मचारियों की टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया. हमले में कर्मचारी राजेश यादव गंभीर रुप से घायल हो गये. दबंग कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले.
दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी
क्या है पूरा मामला?
- मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सारोतोप प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ का है.
- जहां पर सपा और भाजपा पार्टियों का प्रचार-प्रसार लिखा हुए थे और चुनाव चिन्ह भी बने हुए थे.
- इसको लेकर उप जिलाधिकारी के आदेश पर वॉल पेंटिंग को मिटाने के लिए टीम पहुंची हुई थी.
- जिसमें लेखपाल विमल कुमार की मौजुदीगी में कर्मचारी राजेश कुमार यादव सभी राजनीतिक पार्टियों की वॉल पेंटिंग की पुताई कर उन्हें हटा रहे थे.
- जब टीम लंच करने के लिए गोवर्धनी तिराहा के पास स्थित एक दुकान के पास पहुंची थी.
- वहां पहले से मौजूद सारोतोप के प्रधान के पुत्र मुकीम अली व कलीम अली ने कर्मचारी राजेश यादव को घेर लिया और उन पर हमला बोल दिया.
- राजेश के साथ मारपीट होते देख टीम के लोग राजेश को बचाने के लिए पहुंचे.
- जिससे मुकीम और कलीम दोनों ही कर्मचारीयों को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए.
- हमले में कर्मचारी राजेश के गंभीर चोटें आई है.
हमने थाने में तहरीर दे दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि प्रशासन उचित कार्रवाई करेगा. हमलावर सारोतोप ग्राम प्रधान के ही पुत्र हैं, जो दबंग किस्म के हैं. उनकी दबंगई के चलते उनके खिलाफ कोई नहीं बोलता है. यह लोग आए दिन अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते रहते हैं - विमल कुमार, लेखपाल