कन्नौज:सदर कोतवाली (Sadar Kotwali Kannauj) क्षेत्र के लल्लन मियां रौजे के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाज में इलाज के दौरान साइकिल सवार ने दम तोड़ दिया.
सदर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया शेखाना मोहल्ला निवासी माजिद (45) पुत्र वाजिद घमाईचमऊ गांव स्थित एक कोल्ड स्टोर में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. परिजनों का कहना है कि मंगलवार को माजिद साइकिल से बैंक जा रहा था. जैसे ही वह माजिद लल्लन मियां रौजे के पास पहुंचा, वैसे ही सामने से रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने उसके साइकिल में टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.