कन्नौज: साइबर क्राइम के मास्टरमाइंड ने एक टेलीकॉम दुकानदार को झांसे में लेकर हजारों रुपये पार कर दिए. साइबर ठग ने दुकानदार को एयरटेल पेमेंट बैंक केयर का अधिकारी बनकर अपना शिकार बनाया. मोबाइल पर रुपये निकलने का मैसेज आने पर पीड़ित को ठगी की जानकारी हुई. पीड़ित ने सदर कोतवाली पहुंचकर ठगी करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के मंगलीपुरवा गांव निवासी शैलेंद्र सिंह की टेलीकॉम की दुकान है. वह अपनी टेलीकॉम की दुकान पर मोबाइल रिचार्ज करने का काम करते हैं. पीड़ित ने बताया कि बीते 27 सितंबर की शाम एक कॉल आई. बात करने वाला युवक खुद को एयरटेल पेमेंट बैंक केयर का अधिकारी बताया. फोन करने वाले युवक ने कहा कि 289 का रिचार्ज पेंडिंग हो गया है. यदि मोबाइल फोन पर क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड कर 10 रुपये का टॉपअप रिचार्ज करके सिम को अपडेट करेंगे तो पेंडिंग बैलेंस वापस हो जाएगा.