उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: साइबर ठगों ने फर्जी आईडी बनाकर जवान के खाते से निकाले रुपये

यूपी क कन्नौज जिले में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने सेना के एक जवान के खाते को निशाना बनाकर उससे तीन लाख चालीस हजार रुपये निकाल लिए. जवान के परिवार की तरफ से जालसाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

साइबर ठगों ने फर्जी आईडी बनाकर निकाले रुपये
साइबर ठगों ने फर्जी आईडी बनाकर निकाले रुपये

By

Published : Feb 21, 2021, 1:10 PM IST

कन्नौज: साइबर ठगों ने फर्जी आईडी बनाकर आर्मी जवान के खाता से लाखों रुपये ट्रांसफर कर लिए. मोबाइल पर खाते से रुपये निकलने की जानकारी मिलने पर जवान के होश उड़ गए. जवान ने तत्काल बैंक शाखा में फोन कर मामले की जानकारी कर खाता बंद करवा दिया. जवान के चचेरे भाई ने जालसाजों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जवान नीलेश कुमार दिल्ली में ट्रेनिंग पर है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बिजनापुर गांव निवासी नीलेश कुमार पुत्र उदयवीर सिंह भारतीय थल सेना में तैनात है. जवान इन दिनों दिल्ली में प्रशिक्षण ले रहा है. नीलेश कुमार का शहर के पंजाब नेशनल बैंक शाखा में खाता है. जिसमें करीब 3.84 लाख रुपये पड़े थे.

फर्जी आईडी बनाकर निकाले रुपये

साइबर ठगों ने बीते छह फरवरी 2021को बदायूं निवासी सत्यपाल पुत्र जयसिंह की फर्जी आईडी बनाकर किसी तरह से खाता से तीन लाख चालीस हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए. मोबाइल पर खाते से रुपये निकलने की जानकारी मिलने के बाद जवान ने तत्काल पीएनबी शाखा में फोन कर मामले की जानकारी दी. साथ ही खाता को भी बंद करवा दिया.

चचेरे भाई ने जालसाजों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

जवान ने फोन पर परिजनों को ठगी होने की जानकारी दी, जिसके बाद रविवार को चचेरे भाई अशोक सिंह ने सदर कोतवाली पहुंचकर जालसाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details