कन्नौज:ऑनलाइन गलत ट्रांजैक्शन होने के बाद रकम को वापस करने का झांसा देकर साइबर ठग ने खाता से दो लाख रुपये निकाल लिए. इस बार साइबर ठग ने जिला के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निशाना बना लिया. गलत ट्रांजैक्शन की शिकायत करने पर कस्टमर केयर ने झांसा देकर एनी डेस्क एप मोबाइल में डाउनलोड करवा कर खाते से रुपये पार कर दिए.
यह है पूरा मामला
साइबर ठगी : मोबाइल ऐप से ट्रांजैक्शन करने पर रहें सावधान, अधिकारी को लगा 2 लाख का चूना - दो लाख की ठगी
साइबर ठगों ने इस बार उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को अपना निशाना बनाया. मोबाइल ऐप के जरिए गलत ट्रांजैक्शन होने के बाद कस्टमर केयर से बात करना अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बाबू लाल को भारी पड़ गया. साइबर ठगों ने बाबू लाल के खाते से 2 लाख रुपये की ठगी कर ली.
जानकारी के अनुसार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बाबू लाल ने बीते रविवार को मोबाइल ऐप से 20 हजार रुपये का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया था. खाता संख्या गलत होने पर रुपये किसी दूसरे खाते में चले गए. इसके बाद अधिकारी ने मोबाइल ऐप के कस्टमर केयर पर कॉल कर गलत ट्रांजैक्शन होने की जानकारी दी. इस पर कस्टमर केयर ने अधिकारी की शिकायत दर्ज कर रुपये वापस करने की बात कही. कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव ने अधिकारी को मोबाइल पर एनी डेस्क नाम का ऐप डाउनलोड करवाया. ऐप डाउनलोड होते ही अधिकारी के मोबाइल का कंट्रोल साइबर ठग के हाथ में आ गया. इसके बाद साइबर ठग ने मोबाइल पर आए ओटीपी के जरिए आठ बार में दो लाख रुपये निकाल लिए. अधिकारी ने आनन-फानन में बैंक को मामले की जानकारी दी. इसके बाद बैंक की तरफ से खाता व एटीएम ब्लॉक कर दिया गया. बैंक अकाउंट और एटीएम ब्लॉक होने की वजह से साइबर ठग सिर्फ दो लाख रुपये ही खाता से निकाल सके. फिलहाल जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की ओर से पुलिस को कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.