कन्नौज: जिले में साइबर ठगों ने इंजीनियरिंग के दो छात्रों को लालच देकर हजारों रुपये की ठगी कर ली. बैंक से रुपये निकलने के बाद मोबाइल पर मैसेज आया तो छात्रों को ठगी होने की जानकारी हुई. पीड़ित छात्रों ने तिर्वा कोतवाली पहुंचकर साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें-खुद को विधायक बताकर बैंक मैनेजर से ट्रांसफर करवाए 5.75 लाख रुपये
यह है पूरा मामला
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र अखिलेश यादव और फजल खान को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया. साइबर ठगों ने सबसे पहले अखिलेश यादव को फोन कर पहले स्कीम के तहत खाते में रुपये आने का लालच दिया. झांसे में आए छात्र ने अपनी बैंक डिटेल ठग से शेयर कर दी. उसके बाद ठगों ने छात्र के खाते से 46.5 हजार रुपये पार कर दिए. इसी प्रकार साइबर ठगों ने छात्र फजल खान को फोन कर पहले बैंक डिटेल मांगी. उसके बाद ठगों ने छात्र के खाते से 21 हजार रुपये निकाल लिए.
मोबाइल पर खाते से रुपये निकलने का मैसेज आने पर छात्रों के होश उड़ गए. इसके बाद दोनों छात्रों ने सबसे पहले बैंक पहुंचकर अपने-अपने खाते बंद कराए. सोमवार को दोनों पीड़ित छात्र तिर्वा कोतवाली पहुंचे. छात्रों ने साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साइबर सेल मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.