कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के बलहीपुर गांव निवासी एक युवक को साइबर ठगों ने अपना निशाना बना लिया. साइबर ठग ने सिम बंद होने का झांसा देकर युवक से नेट बैकिंग के माध्यम से 11 रुपये का रिचार्ज करवा लिया. इसके बाद युवक के खाते से दो बार में 30 हजार रुपये निकाल लिए. खाते से रुपये निकलने का मैसेज आने पर युवक को ठगी की जानकारी हो सकी. पीड़ित ने बीते शुक्रवार की रात सदर कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है.
यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के बलहीपुर गांव निवासी पुष्कर प्रकाश के मोबाइल पर बीते शुक्रवार की शाम एक लिंक आया. जिसमें सिम बंद होने की जानकारी लिखी हुई थी. साथ ही सिम को बंद होने से बचाने के लिए 11 रुपये का नेट बैकिंग के माध्यम से रिचार्ज करने की बात कही. जिस पर युवक ने नेट बैकिंग के जरिये से 11 रुपये का रिचार्ज कर दिया. उसके बाद युवक के पास एक कॉल आई.