उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्रेडिट कार्ड हैक कर साइबर ठगों ने पार किए 1.20 लाख रुपये - hacking credit card

पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में साइबर ठगी के मामलों में कमी नहीं आ रही है. साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड को हैक कर 1.20 लाख रुपये पार कर दिए.

etv bharat
साइबर ठगों ने पार किए 1.20 लाख रुपये

By

Published : Jun 19, 2022, 9:50 PM IST

कन्नौज: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में साइबर ठगी के मामलों में कमी नहीं आ रही है. साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड को हैक कर 1.20 लाख रुपये पार कर दिए. क्रेडिट कार्ड से रुपये निकलने की जानकारी होने पर पीड़ित के होश उड़ गए. उसने तत्काल मामले की सूचना बैंक अधिकारियों को देकर खाता को ब्लॉक करवाया. साथ ही कोतवाली पुलिस से भी मामले की शिकायत की. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र (Sadar Kotwali area) के काजी टोला मोहल्ला (Qazi Tola Mohalla) निवासी शताक्षी सिंह, पुत्री रणवीर सिंह ने रविवार को पुलिस को बताया कि उसका भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) में खाता है. खाते में लेन-देन अच्छा होने की वजह से बैंक की ओर से उसे एक क्रेडिट कार्ड निर्गत किया गया था. लेन-देन अच्छा होने के कारण उसकी लिमिट भी बढ़ा दी गई थी. बताया कि एक व्यक्ति ने कॉल कर विजेता ऑफर की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ेंः दलित डिलीवरी ब्वॉय से जाति पूछकर खाना लेने से किया इनकार, पीटकर भगा दिया

इस दौरान बातों ही बातों में उसके क्रेडिट कार्ड को हैक कर लिया. इससे पहले की वह कुछ समझ पाती साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड के जरिए 1.20 लाख रुपये पार कर दिए. जब पीड़ित को क्रेडिट कार्ड के जरिए खाता से रुपये निकलने की जानकारी हुई, तो उसके होश उड़ गए. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details