उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: साइबर एकेडमी ने डीएम को सौंपे दो हजार फेस मास्क - व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री

कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत नामित प्रशिक्षण प्रदाता साइबर एकेडमी ने 2000 मास्क डीएम राकेश कुमार मिश्रा सौंपे हैं. यह सभी कोरोना से सुरक्षा के लिए जिले भर के जरूरतमंदों, असहाय और गरीबों के बीच मुफ्त में वितरण किए जाएंगे.

dm rakesh kumar mishra
डीएम राकेश कुमार मिश्रा

By

Published : May 5, 2020, 9:24 PM IST

कन्नौज:जिला कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत नामित प्रशिक्षण प्रदाता साइबर एकेडमी ने 2000 मास्क तैयार किए. इसके बाद मंगलवार को डीएम राकेश कुमार मिश्रा को सौंपे. इसके लिए प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री की ओर से प्रशिक्षण केंद्रों में फेस मास्क बनवाने के निर्देश दिए थे.

उत्तर प्रदेश कौशल मिशन के जिला समन्वयक मुकेश श्रीवास्तव ने मास्क सौंपते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विभाग की ओर से संचालित सेक्टरों में प्रशिक्षित युवाओं के कौशल का उपयोग कर फेस मास्क, दस्ताने और पीपीई किट तैयार कराई जा रही हैं. जिसे जिला प्रशासन के माध्यम से जिले भर के जरूरतमंदों, असहाय और गरीबों के बीच मुफ्त में बांटा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details