उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में गेट खोलकर जबरन मतगणना स्थल में घुसी भीड़, पुलिस ने लाठियां फटकार कर दौड़ाया - counting of votes in Kannauj

शनिवार को कन्नौज में पुलिस की मौजूदगी में जबरन गेट खोलकर भीड़ मतगणना स्थल पर पहुंच गई. इस दौरान भीड़ ने बसपा प्रत्याशी के बेटे के साथ अभद्रता शुरू कर दी. इसके बाद भारी संख्या में पहुंची पुलिस बल ने भीड़ को वहां खदेड़ दिया.

मतगणना स्थल
मतगणना स्थल

By

Published : May 13, 2023, 4:50 PM IST

मतगणना स्थल पर विवाद करती भीड़.

कन्नौज: यूपी निकाय चुनाव के मतगणना स्थल नवीन मंडी समिति का मेन गेट खोलकर भीड़ जबरन अंदर घुस गई. इस दौरान भीड़ ने बसपा प्रत्याशी व उनके बेटे के साथ अभद्रता की. साथ ही बसपा के एजेंटों और उनके समर्थकों को वहां से भगाने का प्रयास किया. इस बीच मतगणना स्थल पर भगदड़ का माहौल बन गया. मौके पर रहे सदर एसडीएम ने भीड़ को पुलिस द्वारा खदेड़कर बाहर कराया गया. इस बीच 30 मिनट तक मतगणना रुकी रही.

दरअसल, शहर के सरायमीरा स्थित नवीन मंडी समिति में सदर नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों के पदों के उम्मीदवारों मतों की गिनती का कार्य चल रहा है. यहां तीसरे राउंड तक बसपा प्रत्याशी कौसर जहां 1279 वोट से अपने प्रतिदंद्धी ऊषा दीक्षित से आगे चल रही थी. चौथे राउंड की गिनती शुरू होते ही भीड़ जबरन मतगणना स्थल नवीन मंडी समिति का गेट खोलकर अंदर घुस आई.

अंदर घुसी भीड़ नारेबाजी करते हुए एजेंटों को भगाने लगी. इस दौरान भीड़ ने बसपा प्रत्याशी के पुत्र के साथ अभद्रता भी की. जिससे मतगणना स्थल पर भगदड़ मच गई. जिसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को मतगणना स्थल से बाहर खदेड़ा. इसके बाद भीड़ ने बाहर निकलकर जीटी रोड पर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगी.

सदर एसडीएम पवन मीणा व सीओ सिटी डॉ. प्रियंका बाजपेई ने मोर्चा संभाला. इस हंगामे और भगदड़ के दौरान करीब आधे घंटे तक मतगणना रुकी रही. हंगामे की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को वहां खदेड़ दिया. इसके बाद दोबारा वोटों की गिनती शुरू की गई. वोटों की गिनती शुरू होने के बाद दोबारा एजेंटों के पास भी चेक किए गए.

यह भी पढ़ें-निकाय चुनाव में काम आया भारतीय जनता पार्टी का मुस्लिम कार्ड, जानिए कितने प्रत्याशी जीते

ABOUT THE AUTHOR

...view details