कन्नौज:जिले के हसेरनपट्टी-रामपुर गांव से गुजरने वाले बंबा में तेज बहाव होने के कारण कटान हो गया. इससे आसपास के इलाके की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई. किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. फसल बर्बाद होने से किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट भी गहरा गया है.
बंबा में कटान होने से पानी गांवों तक पहुंच गया है, जिससे आसपास की सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूब गई. सुबह जब किसान खेतों पर गए तो खेतों को पानी डूबा देख दंग रह गए. हरपालपुर गांव निवासी रघुवीर शर्मा ने बताया कि उनके पास दो बीघा खेत है. फसल की लागत पांच हजार रुपये से अधिक आ चुकी है, लेकिन बंबा कटान होने से पूरी फसल पानी में डूब गई है. ऐसे में पानी में रहने से फसल बर्बादी हो जाएगी.