उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: किसानों पर अब बारिश का कहर, फसल हुई बर्बाद

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रविवार को अचानक आई तेज आंधी और बारिश के कारण किसान मायूस हो गए हैं. दरअसल बारिश के कारण खेत में खड़ी फसल या काट कर खेत में रखी गयी फसल बर्बाद हो गई है.

strong storm and rain.
बारिश के कारण फसल बर्बाद.

By

Published : Apr 27, 2020, 7:54 AM IST

कन्नौजः रविवार को जिले में अचानक आई तेज आंधी और बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई. दरअसल तेज आंधी ने गेहूं की पकी खड़ी फसल को नष्ट कर दिया. वहीं बारिश ने फसल को बर्बाद कर दिया.

किसानों को भारी नुकसान
जिले में रविवार दोपहर अचानक तेज आंधी के बाद तेज बारिश शुरू हो गई. मौसम के अचानक बदले इस रुख का जहां लोगों ने लुफ्त उठाया तो वहीं किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई. बहुत से किसानों की फसल खेत में पकी खड़ी थी या फसलों की कटाई चल रही थी, जो बर्बाद हो गई. ऐसे में अचानक बदले इस मौसम से किसानों को जायद की फसलों का भी नुकसान होने का अंदेशा है.

किसान नीरज राजपूत ने बताया कि, बेमौसम बारिश से गेहूं और सरसों की फसल तबाह हो चुकी है. अब जायद की फसलों को भी मौसम के कारण नुकसान होने का अंदेशा है. तेज हवा के साथ बारिश हुई तो तरबूज, खरबूजा, उर्द, मूंग और मक्का की फसलों को भारी नुकसान हो सकता है. इस बारिश से कई किसानों की गेहूं की फसल खेतों में कटी पड़ी भीग चुकी है, जो पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details