कन्नौज :जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के खजुरियनपुरवा गांव निवासी बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या कर, अपराधियों ने शव को जोगिन नगला गांव के पुलिया के निकट फेंक दिया. शव को देख इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, घटना की जानकारी होते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया.
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग बमरौली गांव में दूध डेयरी पर दूध देने गए थे, इसी दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, फॉरेसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्यों को एकत्र किया है. मृतक के पुत्र ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, तालग्राम थाना क्षेत्र के खजुरियनपुरवा गांव निवासी शोभरन (60) बीते शुक्रवार की शाम हर रोज की तरह बमरौली गांव स्थित डेयरी पर दूध बेचने गये थे. जब काफी देर तक बजुर्ग वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई. फोन करने पर बुजुर्ग का फोन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद परिजनों ने बुजुर्ग की खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन के दौरान बुजुर्ग का शव जोगिन नगला गांव के पास पुलिया के निकट पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया.