कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के दंदौरा बुजुर्ग गांव में दबंगों ने घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया. ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर परिवार को बचाया. पीड़ित ने दबंगों पर मारपीट के साथ-साथ लूटपाट करने का भी आरोप लगाया.
यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के दंदौरा बुजुर्ग गांव निवासी सुरेंद्र का लीलापुरवा गांव निवासी सुधीर का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. शनिवार को सुधीर, सचिन, नीरज और उनकी पत्नियों ने धारदार हथियार व लाठी-डंडों से लैस होकर सुरेंद्र के घर धावा बोल दिया. इस दौरान दबंगों ने घर में मौजूद गोपाल, सुरेंद्र और रवि को जमकर पीटा. शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर दबंंगों से बचाया. बाद में पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की. पीड़ित ने छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.