उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साइबर ठग ने युवती के खाते से उड़ाए 37 हजार रुपये

यूपी के कन्नौज में मंगलवार को एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने एक युवती के खाते से 37 हजार रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. पीड़िता के भाई ने पुलिस से मामले की शिकायत की है.

साइबर ठगी.
साइबर ठगी.

By

Published : Jan 19, 2021, 7:33 PM IST

कन्नौज:लाखों कोशिशों के बावजूद भी जिले में ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा एक और मामला जिले में सामने आया है, जहां ठगों ने एक युवती के खाते से हजारों रुपये पार कर दिए. मामले की जानकारी होने पर युवती के होश उड़ गए. पीड़िता के भाई ने एसपी दफ्तर पहुंचकर एएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि लखनऊ में एटीएम कार्ड के माध्यम से खाते से तीन बार में रकम निकाली गई है, जबकि एटीएम कार्ड युवती के पास है.

यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के पनियारेपुरवा निवासी राम सिंह की 19 वर्षीय पुत्री प्रतिभा पाल का जीटी रोड सरायमीरा स्थित स्टैट बैंक की शाखा में खाता है. साइबर ठगों ने लखनऊ में एटीएम कार्ड के माध्यम से युवती के खाते से तीन बार में 37 हजार रुपये निकाल लिए. रुपये की जरूरत पड़ने पर जब पीड़िता का भाई बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गया, तो खाते में रुपये न होने की जानकारी हुई. खाते से रुपये निकलने की जानकारी मिलने पर युवती व परिजनों के होश उड़ गए.

एएसपी से मामले की जांचकर कार्रवाई की मांग
मंगलवार को पीड़िता के भाई गौतम पाल ने एसपी दफ्तर पहुंचकर एएसपी विनोद कुमार को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. बताया कि बहन कभी लखनऊ नहीं गई है. एटीएम कार्ड बहन के पास है. उसके बावजूद लखनऊ से रुपये निकलने का मैसेज मोबाइल पर आया. मां के पास मोबाइल रहने की वजह से मामले की जानकारी नहीं हो सकी. जब खाते से रुपये निकालने गए, तब खाते से रुपये निकलने जानकारी हुई.

इसके बाद मां के मोबाइल पर मैसेज चेक किए, जिसमें लखनऊ के एटीएम से रुपये निकलने के मैसेज मिले. एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है. टीम को मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details