कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली के सिंकदरपुर चौकी क्षेत्र के अंर्तगत आजाद नगर मोहल्ला में प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. पति का शव का घर में मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि करीब एक साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर किया है.
जानकारी के मुताबिक आजाद नगर मोहल्ला निवासी शिखा पत्नी राजू शर्मा का सगीर नाम के युवक के करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. राजू फर्नीचर बनाने का काम करता था. प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने पर पत्नी शिखा ने प्रेमी सगीर के साथ मिलकर पति राजू शर्मा (32) की हत्या कर दी. शुक्रवार को युवक का शव घर में मिलने से लोगों को जानकारी हुई. मामले की सूचना मिलते ही एएसपी डॉ. अरविंद कुमार, सीओ छिबरामऊ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. जिसमें मृतक की पत्नी का प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया.
पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक का दोस्त है और उसका घर पर आना जाना लगा रहता था.