कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के इंद्रेश्वर नाथ मंदिर के पास तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार दो भाईयों को टक्कर मार दी. जिससे हादसे में एक भाई की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. पुलिस ने कार व चालक को हिरासत में ले लिया. विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
स्कूल जा रहे साइकिल सवार भाईयों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत - भाइयों को कार ने मारी टक्कर
कन्नौज में स्कूल जा रहे दो भाईयों को कार ने टक्कर मार दी. जिससे एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
![स्कूल जा रहे साइकिल सवार भाईयों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-09-2023/1200-675-19572310-thumbnail-16x9-image.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 21, 2023, 6:57 PM IST
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने दोनों को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा. जहां हर्ष को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि अंश का इलाज चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने कार चालक सुनील तिवारी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें: ससुराल वालों से झगड़ा होने के बाद महिला ने 9 महीने की बेटी के साथ कर ली आत्महत्या