उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में पति ने पत्नी, उसके प्रेमी और पांच माह की बच्ची को उतारा मौत के घाट - कन्नौज में त्रिपल मर्डर

कन्नौज में एक शख्स ने पत्नी और उसके प्रेमी की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. चोट लगने के कारण बच्ची की भी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कन्नौज
कन्नौज

By

Published : Jun 15, 2023, 11:00 AM IST

कन्नौज में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या की

कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. पति ने पत्नी व उसके प्रेमी और पांच माह की बच्ची को डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. तीहरे हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है बीते बुधवार देर रात पत्नी अपने प्रेमी व बच्ची के साथ घर आई थी. वह जबरदस्ती घर में घुसने की कोशिश कर रही थी. पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी की करीब 14 साल पहले शादी हुई थी. उसकी एक 13 वर्षीय पुत्री व आठ वर्षीय पुत्र है. यह शख्स मैनपुरी जिले में टेम्पो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था और वहीं किराए के कमरे में परिवार के साथ रहता था. करीब दो साल पहले उसकी पत्नी का थाना क्षेत्र के ही एक मोहल्ले के रहने वाले शख्स के साथ प्रेम प्रसंग हो गया. इसके बाद महिला पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी. इसके बाद पति वापस अपने गांव लौट आया.

बताया जा रहा है कि बीते बुधवार की रात महिला अपने प्रेमी व पांच माह की बेटी के साथ गांव पहुंची थी. पत्नी व उसके प्रेमी को देख पति आग बबूला हो गया. गुस्साए पति ने पत्नी, उसके प्रेमी और बच्ची की डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. तिहरे हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही एएसपी डॉ. अरविंद कुमार, सीओ तिर्वा शिव प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्यों को एकत्र किया.

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व उसके प्रेमी की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसकी पत्नी करीब दो साल पहले उसको छोड़कर दूसरे व्यक्ति के साथ रहने लगी थी. पत्नी प्रेमी व बच्ची को लेकर इंदरगढ़ आई थी. उसको देखकर वह आग बबूला हो गया. उसने दोनों की हत्या कर दी. चोट लगने से पांच माह की बच्ची की भी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:पत्नी और उसके प्रेमी को रंगरलियां मनाते पति ने पकड़ा, ईंट से कूंचकर कर दी दोनों की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details