उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार वैन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक ही गांव के 3 लोगों की मौत - भदौसी तिराहा पर हादसा

यूपी के कन्नौज में भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई. तीनों लोग एक ही गांव के रहने वाले थे और भदोसी जाते समय हादसा हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 3:46 PM IST

कन्नौज: जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां एक बाइक पर जा रही तीन लोग काल के गाल में समा गए. दरअसल, ठठिया थाना क्षेत्र के भदौसी तिराहा के पास तेज रफ्तार वैन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद चालक वैन लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

भदौसी तिराहा के पास हुए हादसे में सिसइयनपुरवा गांव के तीन लोगों की मौत.



एक ही बाइक पर सवार थे तीन लोग
जानकारी के मुताबिक सोमवार को ठठिया थाना क्षेत्र के सिसइयनपुरवा गांव निवासी गोरेलाल (58), प्यारेलाल (53) और अजय (35) एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से अपने गांव से भदौसी की ओर जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक भदौसी तिराहा के पास पहुंची. तभी ठठिया से मकनपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार वैन ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए. टक्कर मारने के बाद चालक वैन लेकर मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें-Accident In Unnao: तेज रफ्तार पिकअप ने सवारियों से भरे ऑटो में मारी टक्कर, सात लोग घायल

एसएचओ ने अपनी कार में घायलों को भेजा अस्पताल
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही एसएचओ विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने आनन-फानन में अपनी कार से तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने गोरेलाल व प्यारेलाल को मृत घोषित कर दिया. जबकि अजय की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. पुलिस ने वैन की तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-UP Road Accident: संभल और मिर्जापुर में सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत


ABOUT THE AUTHOR

...view details