कन्नौज: जनपद के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में एक मजदूर का शव खेत में मिलने पर हड़कंप मच गया. जानकारी पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पत्नी ने आरोप लगाया है कि गांव में कच्ची शराब मिलने की वजह से वह खूब पीते थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जानें पूरा मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी रितेश उर्फ कल्लू शर्मा मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक की पत्नी उपासना ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सोमवार को वह कच्ची शराब बेचने वाले दिलीप शाक्य के साथ उनके खेत में काम करने गया था. यहां दिलीप शाक्य ने पहले रितेश को कच्ची शराब पिलाई. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. वह रात भर अपने पति का घर आने का इंतजार कर रही थी. लेकिन सुबह उसका शव खेत में पड़ा पाया गया. मृतक की पत्नी ने बताया कि दिलीप शाक्य कच्ची शराब का धंधा करता है. पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है. इस वजह से गांव के लोग कच्ची शराब पीने के आदी हो चुके हैं. उसके पति की मौत कच्ची शराब पीने की वजह से हुई है.
शराब बेचने वाले पर पुलिस नहीं करती कार्रवाई
कल्याणपुर की ग्राम प्रधान प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि गांव में शराब का कारोबार चरम पर है. शिकायत के बाद भई पुलिस कार्रवाई नहीं करती है. 10 दिन पहले भी पुलिस ने शराब माफिया दिलीप शाक्य को गिरफ्तार किया था. लेकिन नेताओं के दबाव में छोड़ देती है.