कन्नौज: इत्र नगरी कन्नौज एकबार फिर सुर्खियों में है. पहले सिपाही की हत्या करने वाले अपराधी के घर पर बाबा का बुलडोजर चला. अब समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी नेता इत्र कारोबारी जय कुमार तिवारी के घर पर इटावा से आई जीएसटी टीम ने छापेमारी की. जीएसटी टीम की इस छापेमारी से हड़कंप मच गया. इस छापेमारी के दौरान टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा.
इटावा से आई 30 सदस्यीय जीएसटी टीम ने कन्नौज के इत्र कारोबारी जय कुमार तिवारी के मकरंदनगर और कुतलुपुर के कारखानों में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा. 6 घंटे की छापेमारी में टीम ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया.
इटावा जीएसटी की असिस्टेंट कमिश्नर सुषमा उपाध्याय ने छापेमारी के बाद बताया कि व्यापारी रिटर्न भरने में कुछ गड़बड़ी करते हैं तो उसको ठीक कराने के लिए उनकी टीम कारोबारियों के घर पहुंचकर जानकारी देती है. उसी प्रक्रिया के तहत कारोबारी जय कुमार तिवारी के यहां टीम पहुंची थी. सूत्रों की मानें तो जीएसटी टीम ने कार्रवाई के दौरान व्यापारी जय कुमार तिवारी से टैक्स के रूप में 30 से 40 लाख रुपये के बीच जमा कराए हैं और उनके कारखाने के कुछ कमरे सील कर लिखित दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया है.