उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी-सपा की राजनीति में फंसा 140 करोड़ का मिल्क प्लांट: 15 जिलों के 60 हजार किसानों को फायदा होता, धूल खा रहीं विदेशी मशीनें - कन्नौज का काऊ मिल्क प्लांट

सपा शासनकाल में कन्नौज में बना काऊ मिल्क प्लांट दो साल से बंद है. इस प्लांट से जुड़े 15 जिलों के 60 हजार किसानों के फायदे पर राजनीति होने के आरोप लग रहे हैं. सवाल उठाए जा रहे हैं कि प्लांट शुरू भी होगा या इस पर ऐसे ही राजनीति होती रहेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 12:44 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 9:34 AM IST

140 करोड़ की लागत से बना मिल्क प्लांट खा रहा धूल.

कन्नौजःसपा शासन में बना 140 करोड़ का काऊ मिल्क प्लांट (Cow Milk Plant ) एक बार फिर चर्चा में हैं. दो साल से बंद पड़े इस प्लांट में करोड़ों की मशीनें खराब हो रही हैं. इस प्लांट में दूध की आपूर्ति करने वाले 15 जिलों के 60 हजार किसानों के फायदे पर राजनीति हो रही है. जिस प्लांट को किसानों की आय दोगुनी करने के लिए चलाया गया था, वह अब किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या किसानों के हित में सरकार इस प्लांट को लेकर कोई कदम उठाएगी या फिर इसकी मशीनें ऐसे ही धूल खाती रहेंगी.

बता दें कि किसानों की आय को बढ़ाने और बेसहारा गोवंशों को सहारा देने की सोच के साथ सपा की पूर्ववर्ती सरकार में करीब 140.39 करोड़ रुपये की लागत से काऊ मिल्क प्लांट बनाया गया था. प्लांट बनने के बाद 2018 में सम्बंधित विभाग को सौंप दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मथुरा की सांसद हेमामालिनी के नाम लिखे पत्थर को लगाकर 2019 में लोकार्पण कर इसकी शुरुआत भी कर दी गई थी. इस प्लांट की दैनिक उत्पादन क्षमता एक लाख लीटर की थी.

विदेश से आईं आधुनिक मशीनें धूल खा रहीं
कन्नौज जिले की तिर्वा तहसील के बढ़नपुर वीरहार गांव में करीब 8 एकड़ की भूमि पर बने काऊ मिल्क प्लांट में दूध की टैट्रा पैकिंग के लिए जर्मन और जापान से मशीनें मंगवाई गई थी. एक लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाले काऊ दूध मिल्क प्लांट में आसपास के करीब 15 जिलों के किसान अपना दूध बेच सकते थे. बताया जाता है काऊ दूध प्लांट की प्रतिदिन की एक लाख लीटर दूध की क्षमता उत्तर प्रदेश के किसी भी मिल्क प्लांट से ज्यादा है. प्लांट में करीब 6 महीने तक आधुनिक मशीनों के सहारे दूध को स्टोर किया जा सकता है. प्लांट करीब छह महीने तक चला. इसके बाद बजट के अभाव में इसे बंद कर दिया गया.

15 जिलों के 60 हजार किसान करते थे दूध की आपूर्ति
बताया गया कि कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, सैफई, फर्रुखाबाद, हरदोई, कानपुर देहात, औरैया समेत आसपास के करीब 15 जिलों के 60 हजार गोपालक किसान यहां दूध की आपूर्ति करते थे. प्लांट बंद होने से ये किसान अब परेशान हैं. यहीं नहीं यहां 150 से अधिक कर्मचारी कार्यरत थे जो अब बेरोजगार हैं.

इस वजह से प्लांट पर पड़ा ताला
बताया गया कि प्लांट 2018 से 2021 तक एक तिहाई क्षमता से ही चला. सरकार ने शुरुआत में करीब दो करोड़ के बजट से इसकी शुरुआत कर दी थी. इसके बाद प्लांट को अपना संचालन खर्च दूध की आपूर्ति से ही निकालना था. प्लांट प्रबंधन के मुताबिक एक लाख लीटर क्षमता वाले प्लांट को रोज करीब 15 हजार लीटर दूध भी नहीं मिल सका. इससे जरूरी खर्च नहीं निकले सके. बिजली, वेतन और अन्य खर्चों का बकाया बढ़ता ही चला गया और अंत में प्लांट को मजबूरन बंद करना पड़ा. बताया गया कि यदि सरकार से प्लांट को मदद मिल जाती तो शायद यह अभी तक संचालित होता रहता. प्रबंधन का तर्क है कि उन्हें रोज 30 हजार लीटर दूध यदि मिल जाता तो सारे खर्चें निकल आते लेकिन रोज इसका आधा दूध ही मिला. इस वजह से प्लांट पर बकाया बढ़ता चला गया और इसे बंद करना पड़ा.


सपा मुखिया अखिलेश यादव भी उठा चुके हैं कई बार सवाल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जब भी कन्नौज आते हैं वह कॉउ मिल्क प्लांट की दुर्दशा की बारे में जरूर बताते हैं. अखिलेश यादव मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के नाम को लेकर भी चुटकी लेते हैं. अखिलेश यादव का कहना है कन्नौज में कभी हेमा मालिनी नहीं आई तो कॉउ मिल्क प्लांट में जो पत्थर लगा हुआ है उसमें हेमा मालिनी का नाम कैसे लिख दिया. अखिलेश यादव यह भी कहते हैं प्लांट के अंदर उद्घाटन वाला जो पत्थर लगा है उस पत्थर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिखा हुआ है उसके बावजूद भी उत्तर प्रदेश सरकार के पास इतना बजट नहीं है कि प्लांट को चालू कर सके. अगर यह प्लांट सुचारू रूप से चले तो बहुत से पशुपालक किसानों को फायदा मिलेगा, साथ ही बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा.I

कही राजनतिक द्वेष भावना तो नहीं...
पशुपालक किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाए गए 1 लाख लीटर की क्षमता वाले काऊ मिल्क प्लांट के बंद होने पर कुछ लोग यह भी कयास लगा रहे हैं कि कही ये राजनीतिक द्वेष भावना का शिकार तो नही हुआ. प्लांट सपा सरकार में बनाया गया था अगर प्लांट चलता है तो वोटर वाहवाही अखिलेश यादव की करने लगते.

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण बोले, प्लांट का लाभ मिलेगा
उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण जो कि कन्नौज सदर विधानसभा से विधायक भी हैं, उनका कहना है कि सपा की पूर्ववर्ती सरकार में कन्नौज जिले में जितनी भी बड़ी परियोजनाएं धरातल पर लाई गई वह नीतिगत नहीं थी. इन परियोजनाओं में कॉउ मिल्क प्लांट भी ऐसी परियोजना थी जिसको नीतिगत तरीके से नहीं तैयार किया गया. प्लांट को एक ऐसे स्थान पर बनाया गया है जहां पर आवागमन काफी समस्या पूर्ण है. अब सरकार के पैसे से काऊ मिल्क प्लांट बनाया गया था तो उसको नीतिगत तरीके से चालू करने के प्रयास सरकार द्वारा किए जा रहे हैं. आने वाले समय में कॉउ मिल्क प्लांट का लाभ किसानों को मिलने लगेगा.

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024 : कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, बोले- ऐतिहासिक वोटों से जीतेंगे

ये भी पढ़ेंः राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा- बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर होगा कन्नौज राजकीय मेडिकल कॉलेज

Last Updated : Nov 6, 2023, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details