कन्नौज: इत्रनगरी में कोरोना वैक्सीन आने वाली हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इस वैक्सीन को लगाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कन्नौज वासियों को चार फेज में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. पहले फेज में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 6715 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. सेकेंडे फेज में पुलिस और सफाई कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. पहले फेज में वैक्सीन लगाने वाले लोगों का पंजीकरण कोविन पोर्टल पर कर दिया गया है.
जिले में जनवरी माह के पहले सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वैक्सीन मिलने की संभावना है. वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. लोगों को वैक्सीन देने और वैक्सीन के रखरखाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने खाका तैयार कर लिया है.
जिले भर में बनाए गए 9 कोल्ड पॉइंट
कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए जिले में 9 कोल्ड पॉइंट बनाए गए हैं. वैक्सीन को रखने के लिए 21 आइएलआर और 30 डीप फ्रीजर इंस्टॉल किए गए हैं. इनमें जरूरत के अनुसार वैक्सीन रखी जाएगी. वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए आइएलआर का तापमान +2 से लेकर +8 डिग्री सेल्सियस, जबकि डीप फ्रीजर का तापमान -15 से -25 डिग्री सेल्सियस रहता है.
चार चरणों में लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन
सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि वैक्सीन चार चरणों में लगाई जाएगी. पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसमें 6121 सरकारी और 594 प्राइवेट कर्मचारियों को शामिल किया गया है. वैक्सीन लगाने के लिए चयनित लोगों का पंजीकरण कोविन पोर्टल पर हो चुका है. दूसरे चरण में पुलिस और सफाई कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. तीसरे चरण में 50 साल से ऊपर या हाईपरटेंशन, डायबटिज या कैंसर से पीड़ित लोगों को वैक्सीन लगेगी. चौथे चरण में आम लोगों को वैक्सीन लगेगी. सीएमओ के मुताबिक शासन ने वैक्सीन दो डोज में लगाने के निर्देश दिए गए हैं. पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी. वैक्सीन को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा जाएगा.
EVN के माध्यम से तापमान पर रखी जाएगी नजर