उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहाते समय युवती का चचेरे भाई ने बनाया वीडियो, पुलिस बोली मारपीट की दर्ज कराओ FIR

यूपी के कन्नौज के सदर कोतवाली के एक गांव में नहाते समय चचेरे भाई ने ही अपनी बहन का वीडियो बना लिया. विरोध करने पर चचेरे भाई ने घर में घुसकर मारपीट कर युवती के कपड़े फाड़ दिए. वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने वीडियो बनाने की शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया. मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही है.

नहाते समय युवती का चचेरे भाई ने बनाया वीडियो
नहाते समय युवती का चचेरे भाई ने बनाया वीडियो

By

Published : Oct 2, 2020, 12:55 PM IST

कन्नौज: हाथरस कांड के बाद भी जिले की पुलिस सबक नहीं ले रही है. जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में नहाते समय चचेरे भाई ने एक युवती का वीडियो बना लिया. पीड़ित ने जब इसकी शिकायत की तो आरोपी ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की कपड़े फाड़ दिए. इसके बाद जब पीड़िता परिजनों के साथ शिकायत करने सदर कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने वीडियो बनाने की शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया. आरोप है कि पुलिस ने मारपीट का शिकायती पत्र देने पर ही रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही. शिकायती पत्र न बदलने पर पुलिस ने पीड़ित परिवार को पूरे दिन कोतवाली में ही बैठाए रखा. ऐसे में पीड़ित परिवार न्याय पाने के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर है.

सदर कोतवाली के एक गांव की रहने वाली युवती का उसके ही चचेरे भाई ने नहाते समय अश्लील वीडियो बना लिया. युवती ने जब इसका विरोध किया, तो चचेरे भाई ने अपने परिजनों के साथ घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ डाले. चीख पुकार सुनकर बचाने आई पीड़ित की मां को भी आरोपियों ने जमकर पीटा. साथ ही वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम करने व जान से मारने की धमकी देते हुए सभी मौके से भाग निकले. इसके बाद परिजनों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को मामले की जानकारी दी. बाद में पीड़िता परिजनों के साथ शिकायत करने कोतवाली पहुंची.

परिजनों का आरोप है कि कोतवाली में मौजूद पुलिस कर्मियों ने अश्लील वीडियो बनाने व कपड़े फाड़ने की रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया. आरोप है कि पुलिस पीड़ित परिवार से मारपीट का शिकायती पत्र देने का दबाव बना रही है. साथ ही शिकायती पत्र न बदलने पर पुलिस ने परिवार को पूरे दिन कोतवाली में बैठाए रखा.

पीड़िता के पिता ने बताया कि परिवार में ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. जिसके चलते परिवार के ही लोग आए दिन इस तरह की हरकत परेशान करते है. कोतवाली प्रभारी विकास राय का कहना है कि अश्लील वीडियो बनाने का मामला नहीं है. पारिवारिक विवाद में मारपीट हुई है. दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. पीड़ित पक्ष ने किसी तरह के वीडियो नहीं दिखाए है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details