कन्नौज:विशेष जज ने किशोरियों से दुष्कर्म के अलग-अलग मामलों में सुनवाई की. कोर्ट ने दोनों मामलों के आरोपियों को 10-10 साल की सजा सुनाई है. दोनों ही आरोपियों को 22-22 हजार रुपये का अर्थदण्ड भी अदा करना होगा. कोर्ट ने जुर्माने की रकम से 15-15 हजार रुपये दोनों पीड़िताओं को देने का आदेश दिया है. अर्थदंड न देने पर 20 दिन की अतिरिक्त सजा सुनाई गई है.
कन्नौज: दुष्कर्म मामलों में कोर्ट ने दो आरोपियों को सुनाई 10-10 साल की सजा, लगाया जुर्माना
यूपी के कन्नौज में विशेष जज ने किशोरियों के साथ दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों में फैसला सुनाया. कोर्ट ने दोनों मामलों में आरोपियों को 10-10 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 22-22 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. दोनों ही मामलों में कोर्ट ने दो साल के अंदर फैसला सुनाया है.
कोर्ट ने सुनाई सजा.
इसे भी पढ़ें:-कन्नौजः TET के लिए उपलब्ध करा रहे थे सॉल्वर, दो गिरफ्तार
शासकीय अधिवक्ता तरुण चंद्रा ने बताया कि दो साल के अंदर कोर्ट ने दोनों ही मामलों में फैसला सुनाया है, जिसमें सबूतों व पीड़िता के बयानों के आधार पर जज ने आरोपियों को दुष्कर्म का दोषी मानते हुए 10-10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. दोनों पर 22-22 हजार रुपये का अर्थदण्ड भी लगाया है.