कन्नौज: जिले में छिबरामऊ कोतवाली अंतर्गत सिकंदरपुर के ग्राम चंदापुर में प्रेमी जोड़े ने शादी की. पुलिस ने खुद अपनी निगरानी में लॉकडाउन का पालन कराते हुए शादी सम्पन्न करवाई. इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा और मास्क पहने हुए थे.
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर क्षेत्र के ग्राम चंदापुर निवासी रतन सिंह की पुत्री वंदना का प्रेम-प्रसंग सिकंदरपुर निवासी राम अवतार के पुत्र विजय के साथ पिछले दो वर्षों से चल रहा था. ऐसे में जब प्रेमी युगल ने एक-दूसरे से विवाह करने के लिए अपने-अपने परिजनों को राजी किया, तो कोरोना संक्रमण ने इनके रास्ते में रोड़ा अटका दिया.
दोनों पक्ष पहुंचे पुलिस के पास
लॉकडाउन की वजह से इनकी शादी नहीं हो पा रही थी. लॉकडाउन खत्म होता न देखकर दोनों पक्षों ने पुलिस से मिलकर समस्या का समाधान करने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए शादी करने की अनुमति प्रदान की.