कन्नौज:कोतवाली क्षेत्र छिबरामऊ में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि सोमवार को लड़के की बारात जानी थी.
जानें पूरा मामला
मामला कोतवाली क्षेत्र छिबरामऊ के एक गांव का है. यहां एक प्रेमी युगल ने पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा कि बीते कई सालों से दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. इसी बीच लड़के की शादी कहीं और तय कर दी गई, जिसके चलते प्रेमी जोड़े ने ये कदम उठा लिया.