उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारिश का कहर : दीवार गिरने से दंपति दबे, पत्नी की मौत - दीवार में दबने से महिला की मौत

कन्नौज जिले के भवानीपुर गांव में बारिश के कारण एक मकान की दीवार गिर गई. दीवार में दबने से एक महिला की मौत हो गई, पूरी खबर पढ़िए...

दीवार गिरने से दंपति दबे, पत्नी की मौत
दीवार गिरने से दंपति दबे, पत्नी की मौत

By

Published : Oct 19, 2021, 5:26 PM IST

कन्नौज :जिले में लगातार रूक-रूककर हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. बारिश के कारण गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव में एक मकान की दीवार ढह गई, जिसके नीचे दंपति दब गए. हादसे की जानकारी होते ही ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. जिसके बाद आनन-फानन में लोगों ने मिट्टी में दबे पति-पत्नी को बाहर निकाला. जिसके बाद गंभीर अवस्था में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

अस्पताल पहुंचते ही महिला रेनू में दम तोड़ दिया. महिला के मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मिली जानकारी के मुताबिक, भवानीपुर गांव में निवासी जयचंद्र के मकान की दीवार गिर गई थी. जिसमें जयचंद्र और उनकी पत्नी रेनू दब गई थी. दोनों को इलाज के लिए जब अस्पताल ले जाया गया, तो रेनू ने दम तोड़ दिया. वहीं जयचंद्र की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

दीवार गिरने से दंपति दबे, पत्नी की मौत

पीड़ित के परिजनों ने बताया, कि जयचंद्र के घर की माली हालत है. वह मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं. जयचंद्र का पूरा मकान कच्चा है, लगातार हो रही बारिश के कारण उनके मकान की दीवार गिर गई. सूचना मिलने पर पहुंचे नायब तहसीलदार व क्षेत्रीय लेखपाल सुखवंत यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का आंकलन किया. घटनास्थल पर पहुंचे तहसीलदार ने पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

इसे पढ़ें- कांग्रेस जितनी चाहे सीटें आरक्षित कर दे, नहीं जीत पाएंगे: केशव प्रसाद मौर्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details