कन्नौज :जिले में लगातार रूक-रूककर हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. बारिश के कारण गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव में एक मकान की दीवार ढह गई, जिसके नीचे दंपति दब गए. हादसे की जानकारी होते ही ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. जिसके बाद आनन-फानन में लोगों ने मिट्टी में दबे पति-पत्नी को बाहर निकाला. जिसके बाद गंभीर अवस्था में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
अस्पताल पहुंचते ही महिला रेनू में दम तोड़ दिया. महिला के मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मिली जानकारी के मुताबिक, भवानीपुर गांव में निवासी जयचंद्र के मकान की दीवार गिर गई थी. जिसमें जयचंद्र और उनकी पत्नी रेनू दब गई थी. दोनों को इलाज के लिए जब अस्पताल ले जाया गया, तो रेनू ने दम तोड़ दिया. वहीं जयचंद्र की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.