उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश ने लंबे समय तक झेला इस्लामिक टेरिज्म, काशी, मथुरा उसकी देन: सुब्रत पाठक - MP Subrata Pathak

कन्नौज में केंद्र में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे हो गए है. इसके चलते बीजेपी कार्यालय पर वर्षगांठ पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया.

बीजेपी कार्यालय पर पखवाड़ा का शुभारंभ
बीजेपी कार्यालय पर पखवाड़ा का शुभारंभ

By

Published : Jun 2, 2022, 10:04 PM IST

कन्नौज: केंद्र में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे हो गए है. इस मौके पर भाजपा कार्यालय पर वर्षगांठ पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया. सांसद सुब्रत पाठक और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण ने सरकार द्वारा आठ सालों में कराए गए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. सांसद ने माडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा के आठ मेंबर जीत कर राज्य सभा में पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोहम्मद गौरी ने पृथ्वीराज चौहान के साथ जो अत्याचार किए हैं. उसके बाद इस्लामिक टेरिज्म का लंबा सिलसिला हिन्दुस्तान में आया है. मथुरा, काशी और ज्ञानवापी उसी की देन है.

सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात को लेकर कहा कि यह मुलाकात चाचा-भतीजे की मुलाकात है. समाजवादी पार्टी के भीतर का मामला है. उनका यह अधिकार है कि किसको लड़ाते हैं किसको नहीं लड़ाते हैं. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की जीत हो रही है. आठ मेंबर जीत कर राज्यसभा में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिजली संकट के लिए सरकार प्रयासरत है, जिस प्रकार से पूर्व में कोयला संकट आया था. सरकार ने भागीदारी करते हुए कोयला की समस्या को दूर किया. बिजली को लेकर जो भी समस्याएं हैं, उन पर लगातार काम चल रहा है. दिन पर दिन सुधार देखने को मिल रहा है.

बीजेपी कार्यालय पर पखवाड़ा का शुभारंभ

यह भी पढ़ें-प्रेमी से मिलने के लिए किशोरी ने परिजनों को दे दीं नींद की गोलियां, पुलिस जांच में खुलासा

वहीं, पृथ्वीराज पर बोलते हुए कहा कि पृथ्वीराज मूवी देखे तभी समझ में आएगा कि उसमें क्या है. पृथ्वीराज हमारे देश के अंतिम हिन्दू राजा हुए है. मोहम्मद गौरी ने पृथ्वीराज चौहान के साथ जो अत्याचार किये हैं उसके बाद हिन्दुस्तान में जिस प्रकार से इस्लामिक टेरिज्म का सिलसिला आया है. वो देश ने लंबे समय तक झेला है. मथुरा, काशी और ज्ञानवापी आज उसी की ही देन है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details