कन्नौज:देश-दुनिया में फैली कोरोना महामारी से चारों तरफ लोग परेशान हैं. हर किसी को अपनी और अपनों की चिंता सता रही है. हर कोई अपनों को इस संक्रमण से बचाने की कोशिश में लगा है. वहीं, कोरोना वॉरियर पुलिसकर्मी अपनों की चिंता छोड़ कर्तव्य का निर्वहन कर दूसरों की सेवा में लगे हुए हैं. कोरोना को हराने के लिए दिनरात एक किए हुए हैं.
लोगों को न हो तकलीफ
सौरिख थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह का कहना है कि इस समय हमारी थोड़ी सी चूक सभी को बड़ी मुसीबत में डाल सकती है. इसलिए हम सबकुछ भूलकर अपनी टीम के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो.
सबसे जरूरी कर्तव्य
फिरोजाबाद के रहने वाले सकरावा चौकी इंचार्ज मुकेश राणा अपने घर परिवार से दूर हैं, लेकिन लॉकडाउन में लोगों से बार-बार घरों से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं. जिससे लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके. मुकेश राणा का कहना है कि इस समय हमारी यह अपील हमारे परिवार से भी जरूरी है.