कन्नौज: इत्रनगरी में कोरोना तेजी से पैर पसरा रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार को जिले में टीका उत्सव की शुरूआत की गई. गंगा प्रहरी रमा तिवारी ने जिला अस्पताल के महिला विंग में फीता काटकर टीका उत्सव की शुरूआत की. 11 से 14 अप्रैल तक जिले भर की स्वास्थ्य इकाईयों पर टीका उत्सव मनाया जाएगा. पहले दिन 5 हजार लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया, जबकि दूसरे दिन से आठ हजार लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा जाएगा.
गंगा प्रहरी ने फीता काटकर किया शुभारंभ
रविवार को जिले भर के करीब 49 स्वास्थ्य इकाईयों पर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कोविड 19 का टीक लगाने के लिए टीका उत्सव की शुरूआत की गई. गंगा प्रहरी रमा तिवारी ने जिला अस्पताल में बने महिला विंग में फीता काटकर टीका उत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
इत्रनगरी में टीका उत्सव की शुरूआत, पहले दिन कोरोना वैक्सीन के 5 हजार टीके लगाने का लक्ष्य - corona vaccination in kannauj
कन्नौज जिले में टीका उत्सव की शुरूआत की गई. गंगा प्रहरी रमा तिवारी ने जिला अस्पताल के महिला विंग में फीता काटकर टीका उत्सव की शुरूआत की. 11 से 14 अप्रैल तक जिले भर की स्वास्थ्य इकाईयों पर टीका उत्सव मनाया जाएगा. पहले दिन 5 हजार लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया, जबकि दूसरे दिन से आठ हजार लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा जाएगा.
कन्नौज में कोरोना वैक्सीनेशन
इसे भी पढ़ें-आज से टीका उत्सव की शुरुआत, अधिकतम योग्य लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य
पहले दिन पांच हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य
सीएमओ ने बताया कि पहले दिन 5 हजार लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि दूसरे दिन से आठ हजार लोगों को टीका करण करने का लक्ष्य रखा जाएगा. बताया कि लोगों के कोविड का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके लिए लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है. आशा व आंगनबाड़ी वर्कर गांव गांव जाकर लोगों को प्रेरित कर रही है.