उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्चे को दिया जन्म, ICU में नवजात

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला की मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने सफल डिलीवरी कराई. प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

corona positive woman delivery
कोरोना पॉजिटिव महिला की डिलीवरी

By

Published : Jun 30, 2020, 12:04 PM IST

कन्नौज: जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वॉर्ड में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला की मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने सफल डिलीवरी कराई गई. प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. नवजात शिशु को मां से अलग आईसीयू में रखा जा रहा हैं. सिर्फ मदर फीडिंग के लिए नवजात को मां के पास लाया जा रहा है. वहीं दो दिनों बाद नवजात की भी सैंपलिंग कराई जाएगी.

राजकीय मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ.दिलीप सिंह ने बताया कि पांच दिनों पहले कन्नौज शहर की एक गर्भवती महिला को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया था. जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उक्त महिला का प्रसव कराने के लिए गायनी विभाग के चिकित्सक डॉ.उदय और स्टॉफ नर्स वीना के साथ अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ की टीम लगाई गई थी. मेडिकल स्टॉफ ने पीपीई किट पहनकर डिलीवरी कराई.

डॉक्टरों के मुताबिक प्रसूता और नवजात दोनों स्वस्थ हैं. प्रसव के बाद नवजात को स्टॉफ नर्स शालिनी की देखरेख में दे दिया गया है. उसे आईसीयू में स्थित वॉर्मर मशीन में रखा गया है. मदर फीडिंग के लिए ही उसे मां के पास लाया जा रहा है. दो दिनों के बाद नवजात की भी कोरोना जांच कराई जाएगी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार और सीएमएस ने सफल प्रसव के लिए मेडिकल टीम को बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details