उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: विधायक के कोरोना पॉजिटिव भाई ने मेडिकल कॉलेज की दूसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या - विधायक के कोरोना पॉजिटिव भाई ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में कोरोना पॉजिटिव विधायक के भाई ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने मेडिकल कॉलेज की दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

corona positive mla brother commits suicide
कोरोना पॉजिटिव विधायक के भाई ने की आत्महत्या.

By

Published : Sep 4, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 5:43 PM IST

कन्नौज:कोरोना पॉजिटिव होने पर तिर्वा विधायक के भाई ने मेडिकल कॉलेज की दूसरी मंजिल पर बने कोविड वार्ड की खिड़की से छलांग लगा दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. आत्महत्या की खबर लगते ही मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी देते एडीएम.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • तिर्वा विधायक के भाई ने मेडिकल कॉलेज की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग.
  • कोरोना पॉजिटिव होने पर विधायक के भाई ने की आत्महत्या.
  • पुलिस ने मामले की तफ्तीश की शुरू.

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी संजय कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद से वे घर पर ही आइसोलेट थे. शुक्रवार की सुबह उनकी तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज तिर्वा में बने कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया था. दोपहर बाद उन्होंने वार्ड की खिड़की से छलांग लगा दी. इससे वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.

आनन-फानन में कर्मचारियों ने कॉलेज प्रशासन को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत व अन्य परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे. वहीं घटना की खबर मिलते ही भाजपा नेताओं ने भी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया.

विधायक के भाई को सुबह 11 बजे मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. वे कैसे नीचे गिरे, इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

-गजेंद्र सिंह, एडीएम

Last Updated : Sep 4, 2020, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details