कन्नौज: कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि बाहरी जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन तक क्वारेन्टाइन की अवधि में गौतम बुद्ध पैरा मेडिकल कालेज मकरन्द नगर में ही रखा जायेगा. ऐसे व्यक्ति को बाहर घूमने की अनुमति किसी भी दशा में नहीं दी जाएगी. उन्होनें निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से संदिग्ध व्यक्तियों की जांच मेडिकल कॉलेज, 100 शैय्या अस्पताल, जिला अस्पताल में कराए जाने की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए.
जिलाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जनपद स्तर पर 19, तहसील कन्नौज में 12, तहसील तिर्वा में 1, तहसील छिबरामऊ में 33, शिकायतें प्राप्त हुईं, इस प्रकार जनपद के सभी कंट्रोल रूम में अभी तक लगभग कुल 7826 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनके निस्तारण की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की गई है. इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए बताया कि संचालित रसोई घरों में भोजन पकाते समय साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए गुणवत्तापरक भोजन मुहैया कराया जाए. लॉकडाउन के नियमों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए.
बाहर से आने वाले 2,40,348 गरीब लोगों को कराया गया भोजन