कन्नौज :जिले में स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत तैनात संविदा कर्मचारियो और आशा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया. प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएमओ डॉ. विनोद कुमार को सौंपा.
कार्य बहिष्कार कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांग है कि संविदा कर्मचारियों को अन्य राज्यों की तरह नियमित किया जाए. इसके अलावा संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों को 7वां वेतन का लाभ और जॉब सिक्योरिटी दी जाए. साथ ही आशा बहुओं को नियत मानदेय दिया जाए. विरोध प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने सीएमओ ऑफिस के बाहर जमकर नारेबाजी भी की.
बता दें कि 7 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम संविदा कर्मचारी व आशा बहुएं सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही हैं. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की तरफ अभी तक सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है. बीते मंगलवार को भी स्वास्थ्य कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से हुई बातचीत में सिर्फ 3 मांगों को पूरा किए जाने की सहमति मिली थी. लेकिन स्वास्थ्यकर्मी सभी मांगों को मनवाने के लिए अड़े हैं.