उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महोबा में ड्यूटी कर रहे आरक्षी की लोडर की टक्कर से मौत - ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की मौत

कन्नौज जिले के पुलिस आरक्षी की महोबा में ड्यूटी के दौरान तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी. इससे आरक्षी की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जवान के शव को लेने के लिए दोनों भाई महोबा के लिए चले गए है.

कांस्टेबल की मौत.
कांस्टेबल की मौत.

By

Published : Dec 5, 2020, 10:03 PM IST

कन्नौजः गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के बिबियापुर जलालपुर गांव निवासी पुलिस आरक्षी की महोबा में ड्यूटी के दौरान तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी. इससे आरक्षी की मौके पर ही मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि जवान के शव को लेने के लिए दोनों भाई महोबा के लिए चले गए है. मौत की खबर मिलते ही रिश्तेदार और ग्रामीण मृतक के घर पहुंचकर परिजनों ढांढस बंधाया. युवक की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

क्या है पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के बिबियापुर जलालपुर गांव निवासी मानिकचंद्र उर्फ राकेश का बेटा सुनील कुमार पुलिस में आरक्षी पद पर तैनात था. वह वर्तमान समय में महोबा जिला में ड्यूटी कर रहा था. बीते शुक्रवार को वह ड्यूटी कर रहा था. तभी तेज रफ्तार लोडर ने आरक्षी को टक्कर मार दी. हादसे में सुनील की मौके पर ही मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. शनिवार को मृतक सुनील का बड़ा भाई सुरेंद्र और छोटा भाई सचिन महोबा के लिए रवाना हो गए. लोगों ने घर पहुंचकर परिजनों सांत्वना दी. बताया जा रहा है कि पिता मानिकचंद्र हृदय रोग से पीड़ित है, जिसके चलते बेटे की मौत की खबर नहीं दी गई.

एक साल पहले ही हुई थी पुलिस में भर्ती
परिजनों के मुताबिक सुनील कुमार पिछले साल ही वह पुलिस में भर्ती हुआ था. उसकी पहली पोस्टिंग महोबा में आरक्षी के पद पर हुई थी. मृतक के परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी. नौकरी लगने के बाद परिजनों को आर्थिक स्थिति सुधरने की उम्मीद थी. बताया जा रहा है कि जवान गर्मियों में बहन की शादी करना चाहता था. जिसकी उसने अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details