उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: खाद की कालाबाजारी को लेकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - memorandum to governer

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. उन्होंने जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने की मांग की है.

राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 26, 2020, 7:24 PM IST

कन्नौज: जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. किसानों को समय पर खाद न मिलने से फसलें खराब हो रही हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिले की तीनों तहसीलों में एक साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. सहकारी समितियों व खुले बाजारों में किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग की है.

बुधवार को कन्नौज सदर से कांग्रेस जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे और तिर्वा तहसील से घनश्याम यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. उन्होंने मांग की है कि यूरिया खाद की काला बाजारी से किसान परेशान हैं, जिसके चलते किसानों को समय से खाद नहीं मिल पा रही है. इस कारण किसानों के खेतों में खड़ी धान की फसल बर्बाद हो रही है. सहकारी समितियों एवं खुले बाजारों में किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए.

कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे ने बताया कि देश के किसानों के हितों की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएगी. किसान फसल बचाने के लिए मंहगे दामों पर खाद खरीदने पर मजबूर हैं. इस मौके पर अध्यक्ष एहसान उल हक, जिला उपाध्यक्ष इमरान खां, वरिष्ठ नेता श्यामसुंदर दोहरे, जिला महासचिव पुष्पेंद्र पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष फैसल खान, जिला सचिव बसी जान, असगर अली, वीर सिंह यादव उर्फ फौजी, अजीत कुमार श्रीवास्तव, जावेद अंसारी, मोहम्मद तारिक, रोहित त्रिवेदी, अयूब उर्फ धन्नी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details