कन्नौज :2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अब कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर वोटरों को साधने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस ने कन्नौज में राही पर्यटक आवास गृह में महिला शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस इत्र नगरी में महिला वोटरों को साधने का प्रयास कर रही है.
कांग्रेस द्वारा आयोजित महिला शक्ति संवाद कार्यक्रम में 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' श्लोगन लिखे पोस्टर जारी किए गए. कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष ऊषा दुबे ने बीजेपी और यूपी सरकार को निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. बीजेपी ने पार्टी में भी महिलाओं के लिए कोई स्थान नहीं छोंड़ा है.
जबकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने घोषणा पत्र में 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में महिलाओं का 40 फीसद स्थान आरक्षित किया है. प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से 160 सीटों पर महिला प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि महिलाएं जब हर क्षेत्र में मजबूत होंगी, तभी उन्हे अत्याचारों से छुटकारा मिलेगा.
महिलाओं को असुरक्षित देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के हक की बात की है. लड़कियों व महिलाओं को मजबूत करने के लिए प्रियंका गांधी ने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा दिया है.