उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: शिक्षक भर्ती करने की मांग, कांग्रेस नेताओं ने दिया ज्ञापन - 69000 शिक्षकों भर्ती मामला

यूपी के कन्नौज में कांग्रेस नेताओं ने एडीएम कार्यालय में राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद शाक्य ने कहा कि हम मांग करते हैं कि शिक्षक घोटाले में लिप्त विभाग के मंत्रियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए.

etv bharat
ज्ञापन.

By

Published : Jun 22, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 10:54 PM IST

कन्नौज: कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद शाक्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम कार्यालय में राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में 69000 शिक्षकों की भर्ती की मांग करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. हाल ही में 69000 शिक्षकों की भर्ती एवं पशुपालन विभाग में हुए घोटाले की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से तुरंत कराई जाए.

ज्ञापन.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद शाक्य ने कहा कि भाजपा सरकार की भ्रष्ट नीतियों की वजह से आज उत्तर प्रदेश के युवा बेरोजगार हैं. लाखों युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के बाद परीक्षा देते हैं, इसके बाद नौकरियों का इंतजार करते हैं. वहीं सरकार की भ्रष्ट व्यवस्था के कारण ज्यादातर भर्तियां कोर्ट में लटक जाती हैं.

भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
जिलाध्यक्ष प्रमोद शाक्य ने कहा कि हम मांग करते हैं कि घोटाले में लिप्त विभाग के मंत्रियों को तत्काल सरकार बर्खास्त किया जाए. मंत्रियों के प्रतिनिधियों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ा जन आंदोलन शुरू कर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे. इस मौके पर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा, जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे, एआईसीसी सदस्य किरण वर्मा, शहर अध्यक्ष एहसान उल हक, जिला सचिव फरहान खान, जिला उपाध्यक्ष तारीक बसीर, अल्पसंख्यक कोऑर्डिनेटर संजय पौल, रीना सिंह, शिवम तिवारी, विनय दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष फैसल खान, सोशल मीडिया प्रभारी असगर अली, इमरान अली आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 22, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details