कन्नौज: जिले में लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख कर उपद्रवी भाग गए.
जाने पूरा मामला
कन्नौज: लॉकडाउन उल्लंघन पर दो पक्षों में विवाद, जमकर हुई मारपीट
यूपी के कन्नौज में लॉकडाउन के उल्लंघन करने का विरोध करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई. जिसमें में कई लोग घायल हो गए.
दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मिरगावां गांव में समुदाय विशेष के लोगों के लॉकडाउन का उल्लंघन कर तेज साउंड बजाने और दुकान पर भीड़ इकट्ठी करने का पड़ोसी ने विरोध किया, तो दुकानदार ने समर्थकों के साथ व्यक्ति पर हमला कर दिया. साथ ही हमले में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.
घायल प्रकाश चन्द्र पाल की तरफ से गुरसहायगंज कोतवाली में शमसुद्दीन, रहीस, सलाहुद्दीन, समीउद्दीन, महरुद्दीन, फुरकान और इसके बेटे वसीम सहित लगभग 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. तनाव को देखते हुए क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दी गई है.