उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: लॉकडाउन उल्लंघन पर दो पक्षों में विवाद, जमकर हुई मारपीट - conflict lockdown violation in kannauj

यूपी के कन्नौज में लॉकडाउन के उल्लंघन करने का विरोध करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई. जिसमें में कई लोग घायल हो गए.

लॉकडाउन उल्लंघन
lockdown violation

By

Published : Apr 3, 2020, 11:29 PM IST

कन्नौज: जिले में लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख कर उपद्रवी भाग गए.

जाने पूरा मामला

दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मिरगावां गांव में समुदाय विशेष के लोगों के लॉकडाउन का उल्लंघन कर तेज साउंड बजाने और दुकान पर भीड़ इकट्ठी करने का पड़ोसी ने विरोध किया, तो दुकानदार ने समर्थकों के साथ व्यक्ति पर हमला कर दिया. साथ ही हमले में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.

घायल प्रकाश चन्द्र पाल की तरफ से गुरसहायगंज कोतवाली में शमसुद्दीन, रहीस, सलाहुद्दीन, समीउद्दीन, महरुद्दीन, फुरकान और इसके बेटे वसीम सहित लगभग 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. तनाव को देखते हुए क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details