उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: बिजली का तार काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले ईंट-पत्थर - कन्नौज की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समधन कस्बा स्थित मोहल्ला आजाद नगर में दो पक्षों में बिजली का तार काटने को लेकर जमकर मारपीट हुई. मौके पर पहुंची पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

kannauj news
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम

By

Published : May 25, 2020, 5:16 PM IST

कन्नौज:समधन कस्बा स्थित मोहल्ला आजाद नगर में सोमवार को बिजली का तार काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, देखते ही देखते दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे भी चलने लगे. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस फोर्स को देख उपद्रवी फरार हो गए. हालांकि पीछा कर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

वहीं, मामले का पता चलते ही डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी अमरेंद्र प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंच गए. अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित लोगों से घटना की जानकारी ली. एसपी ने बताया कि बिजली का तार डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है. घटना में दोनों पक्षों में से किसी के भी घायल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस की टीम घटना की जांच पड़ताल कर रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details