कन्नौज:लॉकडाउन के दौरान मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस दौरान धारदार हथियार से जानलेवा हमला भी किया, जिसमें दोनों पक्षों से करीब 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों की हालत को गंभीर बताया और उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई किए जाने की बात कही है.
जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम रूर के रहने वाले कल्लू गैस गोदाम से सिलेंडर लादकर बांटने के लिए जा रहा था. उसी दौरान उसका गांव के रहने वाले मोहित व इंद्रेश से गोबर डालने को लेकर कहासुनी होने लगी. मामले ने धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और धारदार हथियार चलने लगे. इसमें करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.