कन्नौजः जिले में कोटेदारों के चुनाव के मामले में जिला प्रशासन भी पूरी तरह से उलझा हुआ है. एक कोटे की चुनावी प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. कोटेदारों के चयन प्रक्रिया से आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्टर परिसर पहुंचकर इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से की है, जिसके बाद एसडीएम ने जांचकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
कोटेदार चयन प्रक्रिया को लेकर आपस में भिड़े 2 पक्ष. इसे भी पढ़ें:-सुलतानपुर: जिला अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ नर्स आपस में भिड़े, चिकित्सा कार्य बाधित
क्या है पूरा मामला-
- जिले में कोटेदार चयन प्रक्रिया को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए.
- एक पक्ष ने प्रधान के दबंग पुत्र पर आरोप लगाया कि वह अपनी मनमानी के चलते चयन की प्रक्रिया अपने ढंग से करवाना चाहते हैं.
- दूसरे पक्ष को गांव के प्राथमिक विद्यालय में चुनाव किए जाने की सूचना दी गई थी और यही दूसरे पक्ष की मांग भी थी.
- इसके बावजूद उनको गुमराह करते हुए चुनाव संपन्न कराया गया, जिससे दूसरे पक्ष के लोगों ने इस चुनाव का बहिष्कार करते हुए एक भी वोट नहीं डाला.
- दूसरे पक्ष के आक्रोशित ग्रामीण शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे.
- यहां उन्होंने अपनी मांग रखते हुए उपजिलाधिकारी से शिकायत की.
- ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने जांचकर उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए प्रत्यावेदन स्वीकार कर लिया है.
- ग्रामीणों नें चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी न हुई और निष्पक्षता से चुनाव नहीं कराया गया तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होंगे.
ग्राम सीहपुर में आज कोटे का चुनाव होना था. जिस वजह से मैंने माननीय हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत वीडियोग्राफी भी कराई थी. इसमें दोनों पक्षों के द्वारा अलग-अलग आरोप लगाए गए हैं, जिसमें एक पक्ष आया है. यहां पर उनके द्वारा एक प्रत्यावेदन दिया गया है. कोई शिकायत है तो उसकी जांच कराई जाएगी.
-शैलेश कुमार, उपजिलाधिकारी